SEO MODERATOR PANEL
Focus Keyword: Kanpur:
Meta Description: Kanpur: News: Kanpur: शिक्षक ने कोचिंग में 10वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज – जानिए क्या है पूरा मामला और ताजा अपडेट्स।
Suggested Slug: kanpur:-kanpur-teacher-misdeeds-10th-grade-student-at-coaching-center-case-registered-2026-01-08
Kanpur:: मुख्य समाचार और अपडेट
Kanpur:: Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बाबूपुरवा निवासी प्राइवेट कर्मी की 15 वर्षीय बेटी किदवईनगर स्थित स्कूल में 10वीं की छात्रा है। पिता ने बताया कि शिक्षक देवेंद्र पटेल किदवईनगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है। गुरुवार सुबह बेटी कोचिंग जाने को तैयार नहीं हुई तो पत्नी ने डांटा इस पर वह रोने लगी। इसके बाद बेटी ने बताया कि कोचिंग में देवेंद्र ने उसके साथ कई बार गंदी हरकत की है। उसने घर में बताने की बात कही तो आरोपी ने उसे और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह बेटी और पत्नी के साथ किदवईनगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। किदवई नगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार राम ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅक्सो की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। छात्रा का मेडिकल कराने के बाद आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
किदवई नगर में 10वीं की छात्रा ने शिक्षक पर कोचिंग में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छात्रा के अनुसार शिक्षक ने एक माह में कई बार कोचिंग में पढ़ाई के बहाने रोककर उसके साथ दुष्कर्म किया। गुरुवार को छात्रा के कोचिंग जाने से इन्कार करने पर परिजन ने कारण पूछा तो उसने रोते हुए आपबीती बताई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है।
संबंधित जानकारी (Background):
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश (UP News) का विकिपीडिया पेज देखें।
ताजा खबरों के लिए upkhabarhindi.com के साथ बने रहें।

