Bareilly: बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के पहले दिन ही हंगामा, चीफ प्रॉक्टर ने थप्पड़ मारा तो भिड़ गए छात्र

3 Min Read
Bareilly: बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के पहले दिन ही हंगामा, चीफ प्रॉक्टर ने थप्पड़ मारा तो भिड़ गए छात्र: ताजा अपडेट

SEO MODERATOR PANEL

Focus Keyword: Bareilly:

Meta Description: Bareilly: News: Bareilly: बरेली कॉलेज में एलएलबी परीक्षा के पहले दिन ही हंगामा, चीफ प्रॉक्टर ने थप्पड़ मारा तो भिड़ गए छात्र – जानिए क्या है पूरा मामला और ताजा अपडेट्स।

Suggested Slug: bareilly:-ruckus-on-the-first-day-of-the-llb-exams-at-bareilly-college-2026-01-14

Bareilly:: मुख्य समाचार और अपडेट

Bareilly:: बरेली में रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित एलएलबी की परीक्षा का पहला दिन हंगामेदार रहा। बरेली कॉलेज में दो छात्रों के रवैये और उनके हाथ में गेस पेपर देखकर टोका गया तो तनातनी बढ़ गई। चीफ प्रॉक्टर ने पहले इन्हें थप्पड़ मार दिया, छात्र हावी हुए तो पुलिस बुला ली। छात्रों के माफी मांगने पर मामला रफा-दफा कर दिया गया। हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने दोनों का प्रवेश निरस्त करने के लिए विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है।

बरेली कॉलेज में एलएलबी (बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ) की परीक्षा पूर्वाह्न 11:30 बजे शुरू हुई। करीब 11:45 बजे दो छात्रों ने परीक्षा भवन के अंदर घुसने की कोशिश की तो उनको पकड़ लिया गया। प्रॉक्टोरियल बोर्ड के शिक्षक ने दोनों से पूछताछ की तो युवक आक्रामक हो गए।इस दौरान चीफ प्रॉक्टर ने पहुंचकर जानकारी ली तो तनातनी और बढ़ गई। उन्होंने इनमें से एक छात्र को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद दोनों ही चीफ प्रॉक्टर से धक्का-मुक्की करने लगे। इतने में बाकी शिक्षक भी आ पहुंचे, मौका देखकर एक युवक भाग निकला। पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के गेस पेपर मिले। दूसरे छात्र को भी पकड़ लिया गया। इसके बाद शिक्षकों व दोनों छात्रों के बीच जमकर बहस हुई।छात्रों का कहना था कि मंगलवार को उनका पेपर नहीं था। वह तो एलएलबी की पढ़ाई भी नहीं कर रहे। एक ने स्वयं को बीएससी तृतीय व दूसरे ने प्रथम सेमेस्टर का छात्र बताया। कहा कि करीब दो घंटे से प्रवेश पत्र में सुधार के लिए प्राचार्य का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब तक वह नहीं मिले हैं। वह प्राचार्य के बारे में ही उल्टा-सीधा बोलने लगे तो चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस आकर उन्हें श्यामगंज चौकी ले गई।

संबंधित जानकारी (Background):
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश (UP News) का विकिपीडिया पेज देखें।


ताजा खबरों के लिए upkhabarhindi.com के साथ बने रहें।

मूल खबर यहाँ पढ़ें (Read Original)

Exit mobile version