भीरा कोतवाली से चन्द कदमो की दूरी पर भीरा चौराहे से दुकान से व्यापारी की चोर ने पार की साईकिल,व्यापारी की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुये हुआ कैद,व्यापारी ने बताया कि अगर चोर की पहचान बताने वालों को दिया जायेगा 1हजार रुपये का नगद ईनाम,व चोर की पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा
भीरा पुलिस का गश्ती अभियान महज फोटो खिंचाने तक सीमित है,भीरा पुलिस के मेन चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे बने डिब्बा,1 अक्टूबर को भी चोरों ने पार किया था एक घर मे दीवार की जाली तोड़कर इन्वेंटर व बड़ा बेट्रा पार ,
प्रभारी निरीक्षक चोरी की घटनाओं पर कतई संजीदा नही ,भीरा के मेन चौराहे पर एक बार फिर चोरों की दस्तक से व्यापारी भी असहज महसूस कर रहे है।