कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर चोरी हुई साइकिल

Deepak Pandit

भीरा कोतवाली से चन्द कदमो की दूरी पर भीरा चौराहे से दुकान से व्यापारी की चोर ने पार की साईकिल,व्यापारी की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चोर चोरी करते हुये हुआ कैद,व्यापारी ने बताया कि अगर चोर की पहचान बताने वालों को दिया जायेगा 1हजार रुपये का नगद ईनाम,व चोर की पहचान बताने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा

भीरा पुलिस का गश्ती अभियान महज फोटो खिंचाने तक सीमित है,भीरा पुलिस के मेन चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे बने डिब्बा,1 अक्टूबर को भी चोरों ने पार किया था एक घर मे दीवार की जाली तोड़कर इन्वेंटर व बड़ा बेट्रा पार ,

प्रभारी निरीक्षक चोरी की घटनाओं पर कतई संजीदा नही ,भीरा के मेन चौराहे पर एक बार फिर चोरों की दस्तक से व्यापारी भी असहज महसूस कर रहे है।

By Deepak Pandit Author/Publisher
Follow:
Deepak Pandit एक अनुभवी पत्रकार और UPKhabarHindi.com के संस्थापक हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश और भारत से जुड़ी सैकड़ों खबरें कवर की हैं। 166K+ फेसबुक फॉलोअर्स के साथ Deepak Pandit डिजिटल मीडिया में एक विश्वसनीय नाम हैं। उनका उद्देश्य निष्पक्ष, सटीक और जनहित की पत्रकारिता करना है।📧 deepak@upkhabarhindi.com | 🌐 UPKhabarHindi.com
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *