SEO MODERATOR PANEL
Focus Keyword: Lakhimpur
Meta Description: Lakhimpur News: Lakhimpur Kheri News: सरकारी अस्पतालों में पानी भी बीमार – जानिए क्या है पूरा मामला और ताजा अपडेट्स।
Suggested Slug: even-the-water-in-government-hospitals-is-unhealthy-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1011-165600-2026-01-10
Lakhimpur: मुख्य समाचार और अपडेट
Lakhimpur: शनिवार को पड़ताल की गई तो मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल की छत पर बनी सीमेंट की टंकियों के पास काई और गदंगी जमी मिली। जिम्मेदारों ने बताया कि टंकियों की सफाई पिछले साल अप्रैल में की गई थी। इसके बाद से सफाई नहीं हुई।पड़ताल में ये भी सामने आया कि जिला अस्पताल में दो प्लंबर व एक इलेक्ट्रीशियन तैनात हैं, जिनको करीब छह माह से वेतन ही नहीं मिला। इस कारण प्लंबर ने नवंबर से जिला अस्पताल आना ही बंद कर दिया। इस वजह से शुद्ध जल की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।मोहम्मदी सीएचसी में इंडिया मार्का हैंडपंप खराब मिला। इसकी हालत काफी दिन से ऐसी है। यही हाल अन्य अस्पतालों का भी मिला। अस्पतालों में पीने के पानी और हाथ धोने के लिए इस्तेमाल होने वाली टोटियों के आसपास काई जमी थी।निघासन सीएचसी के बाहर लगे वाटर प्यूरीफायर में चारों तरफ गंदगी और काई थी। फूलबेहड़ सीएचसी में सात महीने से सीएचसी गेट के सामने लगी टोटी खराब है। सिर्फ हैंडपंप व पैथोलॉजी के पास लगी टोटी ही सहारा बनी हुई है, जबकि दो सौ से अधिक मरीज रोज ओपीडी में पहुंचते हैं।
संबंधित जानकारी (Background):
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश (UP News) का विकिपीडिया पेज देखें।
ताजा खबरों के लिए upkhabarhindi.com के साथ बने रहें।

