Kanpur: सचेंडी दुष्कर्म केस में यू-ट्यूबर गिरफ्तार, दरोगा की काली स्कॉर्पियो भी बरामद, ऐसे खुला राज

By Deepak Pandit 4 Min Read
4 Min Read
Kanpur: सचेंडी दुष्कर्म केस में यू-ट्यूबर गिरफ्तार, दरोगा की काली स्कॉर्पियो भी बरामद, ऐसे खुला राज: ताजा अपडेट

Kanpur:: मुख्य समाचार और अपडेट

Kanpur:: सचेंडी में 14 वर्षीय किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म यू-ट्यूबर शिवबरन यादव ने दरोगा अमित मौर्या के सहयोग से किया था। घटना में दरोगा की काली स्कॉर्पियो इस्तेमाल हुई थी। बुधवार को एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह की पूछताछ में पीड़िता ने दोनों आरोपियों का हुलिया और कार की जानकारी दी, जिसके बाद यू-ट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दरोगा फरार है। पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को स्पष्ट जानकारी न देने और सही धाराओं में एफआईआर नहीं करने पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया। दरोगा की तलाश में चार टीमें लगाई गई हैं। उस पर भी निलंबन की कार्रवाई हुई है।

सचेंडी के एक गांव निवासी युवक की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक उसकी 14 वर्षीय बहन सोमवार की रात को घर से थोड़ी दूरी पर शौच के लिए गई थी। वह काफी देर तक वापस नहीं आई, जिसके बाद घरवालाें ने उसकी कई जगह तलाश की। रात 12 बजे के बाद वह वापस लौटी। उसने बताया कि रास्ते में काली कार सवार दो युवकों ने उसको जबरदस्ती कार के अंदर बिठा लिया और घर से दूर रेलवे लाइन किनारे ले गए। कार सवारों में से एक ने उसके साथ गंदा कार्य किया। पुलिस ने अज्ञात कार सवारों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।मंगलवार को डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने पीड़िता के बयान लिए थे, जिसमें उसने युवकों की जानकारी से इंकार किया था। हालांकि उसने यह कहा था कि वह आरोपियों को पास आने पर पहचान सकती है। बुधवार की सुबह एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह गांव में गए। कई ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। गांव के लोगों ने सचेंडी थाने में तैनात रहे दरोगा अमित मौर्या की काली कार के बारे में बताया। एडीसीपी ने कार की फोटो पीड़िता को दिखाई, जिस पर उसने पहचान कर ली। परिजनों ने क्षेत्र के यू-ट्यूबर शिवबरन यादव के घटना में शामिल होने का आरोप लगाया। उसको हिरासत में लेकर पीड़िता से शिनाख्त कराई गई।

Kanpur:: घटना का पूरा विवरण

पीड़िता ने उसको भी पहचान लिया। सचेंडी पुलिस ने आरोपी यू-ट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने बताया कि दरोगा अमित मौर्या को निलंबित कर उसकी तलाश की जा रही है। घटना में तथ्यों से छेड़छाड़ करने, पीड़िता की एफआईआर सही धाराओं में दर्ज न करने और अधिकारियों को स्पष्ट जानकारी न देने पर थाना प्रभारी विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया। क्षेत्र में सक्रिय अपराधों में कुछ और यू-ट्यूबरों का नाम सामने आया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरोगा का बिठूर थाने में हुआ स्थानांतरण, नहीं कराई रवानगी

दरोगा अमित मौर्या का तीन दिन पहले ही बिठूर थाने में स्थानांतरण हो गया था, लेकिन उसने रवानगी नहीं कराई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दरोगा और यू-ट्यूबर के बीच सांठगांठ करने की कई शिकायतें मिली हैं। उन पर तेल चोरी के खेल में शामिल होने का आरोप है।

तेल चोरी में कई यू-टूयूबर की मिलीभगत के मिले सबूत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सचेंडी में ऑयल लाइन से तेल चोरी करने का खेल लंबे समय से चल रहा है। इस कार्य में जुड़े आरोपियों को कुछ पुलिसकर्मियों और यू-ट्यूबरों से सहयोग मिल रहा है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार की रात को आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर ने आरोपी शिवबरन यादव को किसी अन्य आरोपी की जानकारी दी थी, जिस पर वह दरोगा के साथ सचेंडी क्षेत्र में निकला था।

संबंधित जानकारी (Background):
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश (UP News) का विकिपीडिया पेज देखें।


ताजा खबरों के लिए upkhabarhindi.com के साथ बने रहें।

मूल खबर यहाँ पढ़ें (Read Original)

By Deepak Pandit Author/Publisher
Follow:
Deepak Pandit एक अनुभवी पत्रकार और UPKhabarHindi.com के संस्थापक हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश और भारत से जुड़ी सैकड़ों खबरें कवर की हैं। 166K+ फेसबुक फॉलोअर्स के साथ Deepak Pandit डिजिटल मीडिया में एक विश्वसनीय नाम हैं। उनका उद्देश्य निष्पक्ष, सटीक और जनहित की पत्रकारिता करना है। 📧 deepak@upkhabarhindi.com | 🌐 UPKhabarHindi.com
Exit mobile version