Lakhimpur Kheri News: खेत में गन्ना काट रही था महिला, तभी अचानक सामने आ गया बाघ, ऐसे बची जान

2 Min Read
Lakhimpur Kheri News: खेत में गन्ना काट रही था महिला, तभी अचानक सामने आ गया बाघ, ऐसे बची जान: ताजा अपडेट

SEO MODERATOR PANEL

Focus Keyword: Lakhimpur

Meta Description: Lakhimpur News: Lakhimpur Kheri News: खेत में गन्ना काट रही था महिला, तभी अचानक सामने आ गया बाघ, ऐसे बची जान – जानिए क्या है पूरा मामला और ताजा अपडेट्स।

Suggested Slug: tiger-appeared-in-front-of-a-woman-cutting-sugarcane-in-lakhimpur-kheri-2026-01-13

Lakhimpur: मुख्य समाचार और अपडेट

Lakhimpur: लखीमपुर खीरी के बांकेगंज क्षेत्र में ग्रंट नंबर 10 पंचायत के छेदीपुर गांव के पास खेत में मंगलवार को गन्ना काट रही महिला सुनीता देवी (39 वर्ष) के सामने अचानक बाघ आ गया। उसने झपटने की कोशिश की तो महिला ने वहां से भागकर जान बचाई। अन्य मजदूरों के शोर मचाने पर बाघ दूसरे गन्ने के खेत में छिप गया।

बफरजोन मैलानी वन क्षेत्र के गांव निवासी अभय वर्मा के खेत में दोपहर में मजदूर गन्ना काट रहे थे। इस बीच बाघ ने सुनीता पर हमला करने की कोशिश की। सूचना पर हाथों में लाठी-डंडे लेकर तमाम ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे पहुंच गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ताजे पैरों के निशान देखकर बाघ की मौजूदगी की पुष्टि की है।ग्रामीण पवन, राजेश, आशाराम, विशाल, नीलम, पवन, राजेश गौतम, अभय वर्मा आदि का कहना है कि गांव के आसपास खेतों में दो बाघ चहलकदमी करते दिखाई दे रहे हैं। दो दिन पहले बाघ ने गन्ने खेत में जंगली सूअर का शिकार किया था।दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन की डीएफओ कीर्ति चौधरी ने बताया कि मैलानी रेंज के गन्ने खेत में बाघ मौजूदगी की सूचना मिली है। वन कर्मियों की टीम गठित कर निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों से अपील है कि गन्ना कटाई से पहले खेत में हांका लगाकर शोर मचाएं। दोबारा बाघ दिखाई देने पर सूचना वन विभाग का दें।

संबंधित जानकारी (Background):
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश (UP News) का विकिपीडिया पेज देखें।


ताजा खबरों के लिए upkhabarhindi.com के साथ बने रहें।

मूल खबर यहाँ पढ़ें (Read Original)

Exit mobile version