UP : डिप्टी सीएम केशव ने कहा- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश यादव

Deepak Pandit
By Deepak Pandit 2 Min Read
2 Min Read
UP : डिप्टी सीएम केशव ने कहा- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं अखिलेश यादव: ताजा अपडेट

UP :: मुख्य समाचार और अपडेट

UP :: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अखिलेश यादव के द्वारा मनरेगा का नाम नाम बदले जाने पर की गई टिप्पणी पर जवाबी हमला बोलते हुए केशव ने कहा कि बिहार में चुनाव हार जाने के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। अखिलेश कहीं जाकर अपना इलाज करवाएं। मनरेगा योजना को अब जी राम जी योजना के नाम से जाना जा रहा है।पब्लिक लाइब्रेरी प्रांगण में संवाददाताओं से हुई बातचीत में जी राम जी योजना को लेकर केशव ने कहा कि यह विकास के नए आयाम लिखेगी। आने वाले वर्ष 2047 में हम अपने देश के हर एक गांव को भी स्मार्ट गांव बनाएंगे। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के बाद मसौदा सूची जारी होने के बाद केशव मतदाताओं से अपील की है कि अभी मतदाता सूची से पूरी तरह से नाम नहीं काटा है।

Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जिस भी किसी मतदाता का नाम कटा हुआ है वह फॉर्म-6 या चुनाव आयोग के जो दिशा निर्देश हैं उसको करके अपना नाम जुड़वाएं। जो भी आपत्तियां हैं उसे दर्ज कराए। केशव ने कहा कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान , छत्तीसगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र और बिहार में सुशासन का कमल खिला करके उन्हें करारा जवाब दिया और अब हम पश्चिम बंगाल में और 2027 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनाव में सुशासन का कमल खिलाने जा रहे हैं और प्रयागराज के सभी 12 विधानसभा सीटों पर प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा।

संबंधित जानकारी (Background):
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश (UP News) का विकिपीडिया पेज देखें।


ताजा खबरों के लिए upkhabarhindi.com के साथ बने रहें।

- Advertisement -

मूल खबर यहाँ पढ़ें (Read Original)

By Deepak Pandit Author/Publisher
Follow:
Deepak Pandit एक अनुभवी पत्रकार और UPKhabarHindi.com के संस्थापक हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश और भारत से जुड़ी सैकड़ों खबरें कवर की हैं। 166K+ फेसबुक फॉलोअर्स के साथ Deepak Pandit डिजिटल मीडिया में एक विश्वसनीय नाम हैं। उनका उद्देश्य निष्पक्ष, सटीक और जनहित की पत्रकारिता करना है। 📧 deepak@upkhabarhindi.com | 🌐 UPKhabarHindi.com
Leave a comment

Please Login to Comment.