UP: पति: मुख्य समाचार और अपडेट
UP: पति: सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव में पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ रह रही महिला का बुधवार की रात पुलिस ने जमीन में दफन कंकाल बरामद किया। प्रेमी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने दस माह पहले अप्रैल माह में ही हत्या कर शव दफन करने की बात कुबूल की। पुलिस के मुताबिक आरोपी से अभी पूछताछ की जा रही है।
टिकवांपुर गांव निवासी बबलू के पिता रामबाबू संखवार की तीन साल पहले मौत हो जाने पर उसकी मां रेशमा (45) अपने चार बेटे व तीन बेटियों को छोड़कर गांव के ही गोरेलाल के साथ रहने लगी थी। दो बेटियों व एक बेटे की शादी हो चुकी थी। अप्रैल 2025 में वह गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की फसल काटने के लिए ले गई थी। वहां से लौटकर गोरेलाल के साथ गांव के बाहर नलकूप में रह रही थी। 29 नवंबर को परिवार की एक शादी में शामिल होने महिला नहीं पहुंची तो उसके बेटे को शक हुआ।जब बबलू ने गोरेलाल से पूछा तो उसने रेश्मा के कभी न आने की बात कही। खोजबीन के बाद कुछ पता न चलने पर 29 दिसंबर को बबलू ने पुलिस को तहरीर देकर गोरेलाल के अलावा उसके दो भाइयों मुन्नू व सुरेश पर मां को गायब करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बुधवार को गोरेलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि रेशमा को मारकर जमीन में गाड़ दिया है। गोरेलाल के बताए गए स्थान की पुलिस ने बुधवार देर रात खोदाई की तो रेशमा का कंकाल बरामद हुआ। एसीपी कृष्णकांत ने बताया कि हत्या की वजह पता करने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। कब और कैसे हत्या की इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।
संबंधित जानकारी (Background):
इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश (UP News) का विकिपीडिया पेज देखें।
ताजा खबरों के लिए upkhabarhindi.com के साथ बने रहें।
मूल खबर यहाँ पढ़ें (Read Original)

